चिन्मय मिशन साहित्य >> विभीषण गीता विभीषण गीतास्वामी तेजोमयानन्द
|
29 पाठक हैं |
रामचरितमानस पर आधारित विभीषण गीता
प्रायः आप सभी लोग श्रीमद्ध भगवद्गगीता से तो परिचित ही है। प्रायः ये गीताएँ संस्कृत भाषा में ही प्राप्त होती है किन्तु विभीषण गीता अवधी भाषा में लिखी गई है। रामचरित मानस में ही विभीषण गीता के अतिरिक्त जिसका कि हम अध्ययन करने जा रहे हैं अनेक गीताएँ प्राप्त होती है जैसे-रामगीता,शिवगीता लक्ष्मण गीता,पुरजन गीता इत्यादि।
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book